पटवारी समय पर काम नहीं कर रहे, हितग्राही हो रहे परेशान
मुख्यमंत्री के गृह जिले में हो रही लापरवाही पर प्रशासन से ध्यान दे
उज्जैन। उज्जैन जिले के कई पटवारी समय पर काम नही कर रहे जिसके कारण पात्र हितग्राही भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे।
राष्ट्रीय सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास नवीन लक्ष्य अंतर्गत पात्र हितग्राही भी पटवारी की रिपोर्ट समय पर नहीं लग पाने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। जिले में कई पटवारी समय पर काम नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही पात्र हितग्राही को लाभ देने में देरी हो रही हैं। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा पटवारी से रिपोर्ट मांगने पर भी 10-15 दिन तक उपलब्ध नहीं करवा रहें। सतीश शर्मा ने जिला प्रशासन, शासन से मांग की कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें।