पंजाब नैशनल बैंक का होम लोन एक्सपो उत्सव प्रारंभ
उज्जैन सहित 7 एवं 8 फरवरी को संपूर्ण देश में मनाया रहा

उज्जैन। पंजाब नेशनल बैंक संपूर्ण देश में एक साथ 7 एवं 8 फरवरी को होम लोन एक्सपो उत्सव मना रहा है। इस ऋण मेले का विधिवत उद्घाटन 7 फरवरी को महापौर मुकेश टटवाल ने कॉसमॉस मॉल पर मंडल प्रमुख विजय कुमार की अध्यक्षता व वरिष्ठ समाजसेवी भगवान शर्मा की उपस्थिति में किया।
उप मंडल प्रमुख नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उपस्थित ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और नए लांच किए गए सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी विजयकुमार ने दी। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि वे वर्तमान में आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध गृह ऋण, सहज डिजी गृह ऋण एवं ग्रीन ऊर्जा को प्रोत्साहन हेतु सूर्य गृह ऋण लेकर इन योजनाओं का लाभ उठाए। इस मेले में शहर के प्रतिष्ठित 12 बिल्डर्स एवं सोलर डीलर्स के साथ मिलकर बैंक द्वारा एक छत के नीचे तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उज्जैन मंडल में सम्मिलित सभी 9 जिलों में भी इस तरह के एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक लाभ लें।