समाज संसार
पंजाबी खत्री अरोडवंशी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व, किया बुजुर्गों का सम्मान
भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय अग्रवाल का भी स्वागत किया

उज्जैन। पंजाबी खत्री अरोडवंशी समाज ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। जिसमें बुजुर्गों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
समारोह में भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय अग्रवाल का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के सरंक्षक जगदीश हुरिया, ओम खत्री, कुलभूषण जुनेजा, अश्विन नरूला, अध्यक्ष अजय जुल्का, महासचिव भूषण खुल्लर, कोषाध्यक्ष रंजन सुरी, कुश नारंग, ऋषि आरोरा, पंजाबी महिला विकास समिति अध्यक्ष शालीनी नारंग, कार्यक्रम संयोजक पूनम जुल्का, कामिनी जुनेजा, हंसा नरूला, मीना खुल्लर, विपुल सहगल, विपीन कपूर, तुषार कालरा व समाज के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। संचालन स्वाति कालरा, डिंपल कालरा ने किया।