प्रशासनिक
न्यूनतम वेतन बढ़ौतरी के आदेश में हो रही हैं देरी के कारण आउटसोर्स कर्मचारियों मे भारी नाराजगी
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, महाकाल मंदिर मे रजनी खत्री के साथ हुई घटना को लेकर परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग
उज्जैन। मध्य प्रदेश में ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी संघ के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए, उसी कड़ी में जिला अध्यक्ष गुलशन मंसूरी के नेतृत्व में उज्जैन में भी रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर की प्रतिनिधि तहसीलदार दीपिका झाला को आउटसोर्स कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गुलशन मंसूरी ने करते हुए कहा कि न्यूनतम वेतन बढ़ौतरी के आदेश में हो रही हैं देरी के कारण आउटसोर्स कर्मचारियों मे भारी नाराजगी व्याप्त हैं। महाकाल मंदिर मे रजनी खत्री के साथ हुई घटना को लेकर भी संगठन के द्वारा महाकाल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की गई एवं ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री निरंजन सिंह, उज्जैन आगर विभाग प्रमुख सतीश शर्मा, जिला संयोजक ओम यादव, मांगीलाल पाटीदार, चंद्रकांत फटाले, लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष, हेमराज घावरी, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, वर्षा कछवाय, ओम प्रकाश धौलपुरे, मयूर उपाध्याय, विक्रम राजोरिया, माधुरी परमार, जरीना नागोरी, देवेंद्र पांचाल, अलीम पठान, लीला धर कहार, आनंद शर्मा, आरती, वसीम मंसूरी, विष्णु स्वामी, सारिक शेख, नीतू मरमट, महेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।