नेशनल सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब में मयंक जोशी ने लहराया जीत का परचम
मयंक ने नेशनल सीनियर चैंपियनशिप में जीत की बनाई हैट्रिक

उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में पावरलिफ्टिंग इंडिया के मार्गदर्शन में एस बी डी राष्ट्रीय ओपन महिला/ पुरुष क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 19 से 23 फरवरी पंजाब के पहलगाम फगवारा में आयोजित किया गया।
उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सचिव कमल नंदवाना द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि मध्य प्रदेश टीम का चयन मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के आर तिवारी और दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में 15 सदस्य दल पंजाब के लिए रवाना हुआ था। जिसमें उज्जैन जिले से मयंक जोशी का चयन किया गया था।
चैंपियनशिप मे उज्जैन के मयंक जोशी ने वर्ग समूह 120 किलो में स्क्वाट 315 किलो, बेंच प्रेस 157.5 किलो और डेडलिफ्ट 290 किलो कुल 762.5 वजन लिफ्ट कर, ओवर आल सिल्वर मेडल प्राप्त कर उज्जैन, मध्य प्रदेश का नाम पूरे भारत में गोरांवित किया। सहयोगी की अहम भूमिका अभिषेक शर्मा द्वारा कुशलता पूर्वक निर्वाह की गई। इस स्वर्णिम सफलता पर संस्था प्रमुख बलराम यादव, शोएब कुरैशी, आनंद सोलंकी, अभिषेक सिंह राठौर, अनिल चावंड, अरविंद शुक्ला, अजय जाधव, परवेज मोहम्मद, उमेश पवार, सज्जाद हुसैन, लखन पोरवाल, विकास जादौन आदि द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं बधाइयां दी गई।