धर्म-अध्यात्म

नेपाली बाबा आएंगे उज्जैन, करेंगे बाबा महाकाल का पूजन

30 जनवरी से करीब 22 मंजीला विशाल यज्ञशाला में यज्ञ प्रारंभ होगा

उज्जैन। यज्ञ सम्राट परम तपस्वी 1008 आत्मानंद दास महात्यागी (नेपाली बाबा) जी महाराज गुरूवार 9 जनवरी को उज्जैन प्रवास पर आएंगे। यहां बाबा महाकाल के दर्शन अभिषेक के पश्चात भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे।
समाजसेवी हरिसिंह यादव, रवि राय ने बताया कि उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन पूजन एवं भक्तों के साथ इलाहाबाद में महाकुंभ को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक के पश्चात नेपाली बाबा इलाहाबाद में कुंभ मेले के लिए निकलेंगे। जहां 30 जनवरी से करीब 22 मंजीला विशाल यज्ञशाला में यज्ञ प्रारंभ होगा। हरिसिंह यादव, रवि राय ने सभी भक्तों से नेपाली बाबा के दर्शन लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button