नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में बताए संचालक सदस्यों के अधिकार, कर्तव्य
दुग्ध समिति के सुचारू संचालन में कारगार नियम-उपनियम, आम सभा, बैठकों की महत्वपूर्ण जानकारी दी

उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल तथा सहकारी प्रशिक्षण केंद्र, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन ज़िले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं संचालक सदस्यों का पंथपिपलई, ज़िला-उज्जैन में चल रहे तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रशिक्षार्थियों को संचालक सदस्यों के अधिकार, कर्तव्य, दुग्ध समिति के सुचारू संचालन में कारगार नियम-उपनियम, आम सभा, बैठकों की महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत में दी गई। संजीव शर्मा अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग उज्जैन, सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर प्राचार्य दिलीप मरमट, प्रशिक्षक राहुल श्रीवास, प्रदीप कुमार रैकवार, सुयश शर्मा द्वारा उक्त सभी जानकारियां देते हुए सहकारिता में नवाचार, नई सहकारिता नीति इत्यादि की जानकारी भी दी गई।