कला का कोना

नृत्यगुरु पं. सुदर्शन अयाचित होंगे “कलारत्न अवार्ड“ से सम्मानित

सुप्रसिद्ध कथक नृत्य गुरू श्री हरी एवं चेतना जी के हाथों यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा

उज्जैन। नगर के सुप्रसिद्ध नृत्यगुरु एवं संस्कार भारती के नृत्य विधा के सदस्य पंडित सुदर्शन अयाचित को नुपूर परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर एवं नाट्यकला मंडपम बेंगलुरू (कर्नाटक) द्वारा नृत्यकला के क्षेत्र मे “कलारत्न सम्मान“ प्रदान करने की घोषणा की गई है।
18 दिसंबर को बेंगलुरू स्थित नूपुर परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर कला मंडपम् के सभागृह में सम्मान समारोह के अंतर्गत सेंटर के निदेशक सुप्रसिद्ध कथक नृत्य गुरू श्री हरी एवं चेतना जी के हाथों यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। नृत्यकला के सभी कलानुरागियों द्वारा पंडित आयाचित को इस उपलब्धी पर शुभकामनाएं दी गयी। उक्त जानकारी संस्कार भारती के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग द्वारा दी गयी।

Related Articles

Back to top button