समाज संसार

निर्माणाधीन जीवनदीप सेंटर पर हुआ भव्य स्नात्र पूजन महोत्सव

लाभार्थियों का बहुमान जीवनदीप परिवार द्वारा किया गया

उज्जैन। मातृहृदया साध्वी भगवंत अमितगुणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में निर्माणाधीन जीवनदीप सेंटर पर भव्य स्नात्र पूजन सम्पन्न हुआ।
इस दौरान अतिथि के रूप में कलावती यादव नगर निगम सभापति, रुपाली जैन तहसीलदार, समाजसेविका साशा जैन, स्नेहलता सोगानी, उषा मुथा, कल्पना सुराणा साथ ही 14 महिला मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीवनदीप के निर्माण में गोल्ड दानदाता के अंतर्गत निलेश कुमार हुकुमचन्द जैन, हेमलता जयंतिलाल कोठारी, स्व. प्रेमचन्द बापना की पुन्यस्मृति में हस्ते प्रमिला बापना, स्व. प्रतापचन्द स्व. चाँदमल मेहता (एडवोकेट) की पुण्यस्मृती में, हस्ते मेहता परिवार, स्व.श्री केशरीमल जी स्व. श्रीमती निर्मलाजी, स्व.श्री जितेंद्रजी की पुण्य स्मृती में हस्ते हेमा जैन नागदा, मानकुंवर रमणलाल जैन, श्री खाटू श्याम टेक्स., स्व. श्रीमती इंदिरा बेन की पुन्यस्मृति में राहुल प्रेमचंद्र कटारिया परिवार द्वारा 1लाख 8 हजार रु. की राशि प्रदान कर अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करने वाले लाभार्थियों का बहुमान जीवनदीप परिवार द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी कांतिलाल रोमिल कुमार मारु परिवार द्वारा 14 महिला मंडलों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में जीवनदीप परिवार के शुभचिंतक, सक्रिय सदस्य व महिलाविंग के सक्रिय सदस्यों एवं जिनशासन सेवा परिवार की उपस्थिति सराहनीय रही। प.पु.म.सा. द्वारा आशीर्वचन में सभी से जीवनदीप के इस सुकृत कार्य मे तन, मन, धन से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की। जीवनदीप के महेन्द्र नाहर द्वारा जीवनदीप महिलाविंग की कोर कमेटी में 4 संरक्षक व 9 बोर्ड मेम्बर की विधिवत घोषणा की गई। प.पु.म.सा. द्वारा सभी मनोनीत मेम्बरों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। संचालन परिधि दाता ने किया व आभार श्वेता चोपड़ा द्वारा व्यक्त किया गया। उपरोक्त जानकारी महिला विंग की सदस्य मेघना नाहर द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button