नारेबाजी किये बगैर तख्तियों पर लिखा बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मांगा गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा
गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने किया मौन धरना प्रदर्शन
उज्जैन। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में 19 दिसंबर को शहर कांग्रेस ने टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों की तख्तियां हाथों में थाम रखी थी।
शहर कांग्रेस संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, नेता प्रति पक्ष रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, माया त्रिवेदी, चेतन यादव, देवव्रत यादव, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, फिरोज पठान, अनवर नागोरी, ईमरान खान, जाहिद पहलवान, सपना सांखला, परमानंद मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, रमेश परिहार, सतीश मरमट, हेमंत गोमे, मुजीब सुपारी, दारा सिंह राणा, चंद्रभान सिंह चंदेल, ओपी लोट, ओम रामी, सुरेश गेहलोत, दीपक मेहरे, मनीष गोमे, भरत पंड्या, श्याम जटिया, मनोज ठाकुर, वरुण शर्मा, चंदू यादव, सुनील जैन, वरुण शर्मा, नाना तिलकर, ललीत मीणा, नरेन्द्र राव, मनोज त्रिवेदी, आलम लाला, कृष्णा यादव, दिलिप जैन, अर्पण राठौर, संचित शर्मा, असरार मामू, आनंद बागोरिया, गुल्लू खत्री, निखिल गोठवाल, सोनिया ठाकुर, नीलम विश्वास, राधा मालवीय, उषा मालवीय, सीमा डोडिया, कल्पना कुंभारे, माला लोखंडे, साजन बाई, ममता दीदी, लक्ष्मी बहन, सुनीता गोलघाटे, शशि कांबले, पुष्पा ललावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अंत में सभी ने राष्ट्र गीत गाया।