नारायणा धाम पर 201 क्विंटल फूलों, 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से खेली जाएगी होली
13 मार्च को मनेगा भव्य फाग महोत्सव, आयोजन समिति की हुई बैठक में लिया निर्णय

उज्जैन। श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता स्थली नारायणा धाम में होली एवं पूर्णिमा के अवसर पर 201 क्विंटल फूलों तथा 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से होली खेली जाएगी। प्रातः 9 बजे से मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण सुदामाजी का पूजन अर्चन कर भव्य ध्वज यात्रा का प्रारंभ होगी। यात्रा हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं अखाड़ों के साथ पूरे नारायणा धाम में भ्रमण करेगी। चल समारोह मार्ग में जगह-जगह मंच बनाकर सामाजिक एवं् राजनैतिक संगठनों द्वारा भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी की आरती पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भर से श्रद्धालुजन हजारों की संख्या में उत्सव में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिती के केशर सिंह पटेल ने बताया कि होली एवं पूर्णिमा के अवसर पर 13 मार्च गुरुवार को होने वाले इस भव्य भाग उत्सव को लेकर श्री कृष्ण सुदामा धाम उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिती के सेवाराम आंजना, केसर सिंह आंजना (पटेल), संजय आंजना वसुली पटेल नारायणा, सरपंच भगवान सिंह गोयल, उप सरपंच गोपीलाल आंजना, मोतीराम चौधरी, डॉ मोहन शर्मा, विक्रम सिंह आंजना नारायणा, संदीप पटेल बलौदा, सुनील आंजना खोरिया, पवन गोयल उज्जैन, विक्रम सिंह आंजना बिनपुरा, रामेश्वर आंजना, जीवन सिंह आंजना धारा खेड़ा, बहादुर सिंह भील खेड़ा, जगदीश शर्मा पण्डितजी, ईश्वर शर्मा नारायणा, केसर सिंह बोरखेड़ा, आसाराम आजना, अमर सिंह आंजना, विक्रम शर्मा बलौदा, राजेश जायसवाल, अमृत लाल ठाकुर नागदा, पुजारी डॉ भवानी शंकर शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा नारायणा, आत्माराम शर्मा, महेश शर्मा, रमेश शर्मा, धन्नालाल चौधरी, संजय आंजना वसूली पटेल नारायणा, अशोक आंजना, रामेश्वर आजना, डूंगर सिंह, प्रकाश गोयल, पंडित जगदीश शर्मा, महेश शर्मा, रमेश शर्मा, अंतर सिंह आंजना नारायणा आदि शामिल हुए। उत्सव में प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक स्वल्पाहार की व्यवस्था डॉ मोहन शर्मा मित्र मण्डल द्वारा की जाएगी। महाआरती ध्वजारोहण के पश्चात् महाप्रसादी भंडारा का आयोजन मुख्य यजमान जया जितेन्द्र भारती परिवार पुजारी श्री मंगलनाथ मंदिर उज्जैन की ओर से रहेगा।
केशर सिंह पटेल ने बताया कि भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक में कई निर्णय लिए गए। यह सम्पूर्ण आयोजन जनसहयोग से सम्पन्न होगा। यह आयोजन परम्परागत रूप से श्री कृष्ण सुदामाजी की मित्रता स्थली नारायणा धाम में आयोजित किया जा रहा है और निरंतर भव्य रूप लेता जा रहा है। समिति ने समस्त धर्मालुजनों भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भव्य फाग उत्सव का आनंद लेने धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है। श्री कृष्ण सुदामा जी ने नारायणा धाम में शिक्षा के दौरान यहां रात गुजारी थी नारायणा धाम में दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।