धर्म-अध्यात्म

नारायणा धाम पर 201 क्विंटल फूलों, 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से खेली गई ऐतिहासिक होली

भव्य फाग महोत्सव, धूम धाम से आयोजित हुआ नारायणा धाम में

उज्जैन। श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता स्थली नारायणा धाम में होली एवं पूर्णिमा के अवसर पर 201 क्विंटल फूलों तथा 51 क्विंटल हर्बल गुलाल से होली खेली गई। प्रातः 9 बजे से मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण सुदामाजी का पूजन अर्चन कर भव्य ध्वज यात्रा का प्रारंभ हुई। यात्रा का हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं अखाड़ों के साथ पूरे नारायणा धाम में श्री कृष्ण जी ने हाथी पर सवार होकर भ्रमण किया।
चल समारोह मार्ग में जगह-जगह मंच बनाकर सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी की आरती पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं का स्वागत स्वल्पाहार के साथ ही पुष्पों के साथ गुलाल वर्षा कर किया गया। इस अवसर अतिथि के तौर पर राजेश धाकड़ जिलाध्यक्ष भाजपा, बहादुर सिंह चौहान पुर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, सुधीर भाई गोयल सेवाधाम आश्रम, सुनील गुरूजी नाहरगढ, बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र मंडोरा, अमर सिंह आंजना, श्याम सिंह चौहान, प्रताप सिंह आर्य, पुर्व सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी, समाज सेवी विजय सिंह गौतम, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र आंजना, संजय सिंघानिया, सुधीर मूणत, रामप्रसाद पांड्या आदि की उपस्थिति के साथ ही प्रदेश भर से श्रद्धालुजन हजारों की संख्या में उत्सव में उपस्थित उपस्थित हुए और नारायणा धाम में बरसाना कि होली जैसी ही उत्सव का आनन्द लिया।
आयोजन समिती के केशर सिंह पटेल ने बताया कि होली एवं पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले इस भव्य फाग उत्सव का आनन्द लिया। श्री कृष्ण सुदामा धाम उत्सव समिति के उत्सव को ऐतिहासिकता प्रदान करने में मुख्य भूमिका में मुख्य रूप से आयोजन समिती के सेवाराम आंजना, पवन गोयल, केसर सिंह आंजना (पटेल), संजय आंजना वसुली पटेल नारायणा, सरपंच भगवान सिंह गोयल, उप सरपंच गोपीलाल आंजना, मोतीराम चौधरी, डॉ मोहन शर्मा, विक्रम सिंह आंजना, एडवोकेट अन्तर सिंह आंजना, संदीप पटेल बलौदा, सुनील आंजना खोरिया, विक्रम सिंह आंजना, रामेश्वर आंजना, जीवन सिंह आंजना धारा खेड़ा, बहादुर सिंह, जगदीश शर्मा पण्डितजी, अशोक आंजना, ईश्वर शर्मा नारायणा, केसर सिंह आंजना, आसाराम आजना, अमर सिंह आंजना, विक्रम शर्मा, राजेश जायसवाल, अमृत लाल ठाकुर नागदा, पुजारी डॉ भवानी शंकर शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा नारायणा, आत्माराम शर्मा, महेश शर्मा, दौलत राम शर्मा,रमेश शर्मा, धन्नालाल चौधरी, रामेश्वर आजना, डूंगर सिंह, प्रकाश गोयल, डॉ दुर्गेश पांचाल सरपंच, दिलीप सिंह पिपलिया हामा, अमृत लाल गोटन बलौदा, भारत सिंह ठाकुर बरखेडा बुजुर्ग अंतर सिंह आंजना के साथ ही सहयोगी युवा मित्र मण्डल आदि का अथक प्रयास रहा। उत्सव में प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक स्वल्पाहार की व्यवस्था डॉ मोहन शर्मा मित्र मण्डल द्वारा की गई। महाआरती ध्वजारोहण के पश्चात् महाप्रसादी भंडारा का आयोजन मुख्य यजमान जया जितेन्द्र भारती परिवार पुजारी श्री मंगलनाथ मंदिर उज्जैन की ओर से हुआ।
केशर सिंह पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग व्यवस्थाओं में रहा। भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर कई निर्णय लिए गए थे। यह सम्पूर्ण आयोजन जनसहयोग से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन परम्परागत रूप से श्री कृष्ण सुदामाजी की मित्रता स्थली नारायणा धाम में आयोजित किया जा रहा है और निरंतर भव्य रूप लेता जा रहा है। श्री कृष्ण सुदामा जी ने नारायणा धाम में शिक्षा के दौरान यहां रात गुजारी थी नारायणा धाम में दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times