नागर बाह्मण समाज का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 24 एंव 25 दिसम्बर को
समाज की प्रतिभाओ के सम्मान का सिलसिला सन् 1978 से एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम सन् 2002 से सफलता पुर्वक हो रहा
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा २ दिवसीय कार्यक्रम 24 एवं 25 दिसंबर को पं. सूर्यनारायण व्यास, सभागृह कालिदास अकादमी, कोठी रोड पर आयोजित होगा।
संस्था के सचिव अशोक व्यास ने बताया कि 24 दिसंबर को सायं 5 से 7 बजे तक नागर डायनामिक सिंर्गस गुप्र की प्रस्तुती होगी। जिसमें समाज की गायक प्रतिभाएं भूले बिसरे पुराने गानों पर अपनी प्रस्तुती देगें। दिनेश त्रिवेदी एवं विजय शर्मा एंव मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम का संचालन अशोक व्यास करगें। पश्चात अभिरूचि विकास मंच के तत्वावधान में “सांस्कृतिक संध्या“ का आयोजन सांय 7 बजे से मुख्य अतिथि डॉं गोविन्द गंधे निदेशक, कालिदास संस्कृत अकादमी ,एंव धर्मेशभाई त्रिवेदी समाजसेवी, अहमदाबाद के आतिथ्य में होगा। सांस्कृतिक संध्या में समाज की प्रतिभाऐं नन्हे बच्चों सहित प्रतिभागियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे श्लोक, पाठ, फेन्सी- ड्रैस, नृत्य आदि की प्रस्तुती दी जावेगी। 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से प्रतिभाशाली चयनीत छात्र- छात्राओं का जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर उच्चशिक्षा तक जिसमें लगभग 170 प्रतिभाऐं, कला, वाणिज्य, विज्ञान, खेलकुद (क्रीड़ा), आदि विधाओं में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक केनरा बैंक उज्जैन रीजन, विशेष अतिथि डॉ. डी. के पांड़े सीइओ उज्जैन दुग्ध संघ एंव परसराम मिश्रा भारतीय जीवन बीमा निगम उज्जैन, शाखा क्रं 2 रहेंगे। यहॉ उल्लेखनीय है कि समाज की प्रतिभाओ के सम्मान का सिलसिला सन् 1978 से एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम सन् 2002 से सफलता पुर्वक हो रहा है। म.प्र. प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति, श्री हाटकेश्वर धाम, श्री हाटकेश्वर देवालय न्यास (हरसिद्धि पाल) एवं बम्बाखाना, मारूतिगंज उज्जैन एंव म.प्र.नागर परिषद, नागर महिला परिषद, नागर युवा परिषद उज्जैन ने समाजजनों से अपील की कि इस कार्यकम में सपरिवार पधार क़र कार्यक्रम को सफल बनावे।