नलवा में लगा विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर
पशु उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान के साथ पशुपालन से सम्बंधित विभागीय योजनाओं, नवीन तकनीक की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई

उज्जैन। ग्राम नलवा में वृहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एमआर मंसूरी ने बताया कि सर्वप्रथम गौ माता का पूजन मुख्य अतिथि सर्वश्री बाबू लाल पटेल वसूली पटेल, गोपाल आंजना, राजाराम चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एमएल परमार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी ने की। गोपाल आंजना द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं की प्रशंसा की। शिविर में पशु उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान के साथ पशुपालन से सम्बंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी और पशुपालन के क्षेत्र में नवीन तकनीक की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। शिविर में नलवा के पशुपालक बंधु लाभान्वित हुए। उन्होंने मप्र शासन की योजना की सहराना की। कार्यक्रम का संचालन के सी चौहान ने किया। इस अवसर पर डॉ आयुषी ठाकरे, डॉ अर्जुन आंजना, वरिष्ठ पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी एस के पाठक, के आर डावरे, दिनेश मारु, सुनील पाटीदार, एस के पाटील, अनिल होलकर, गट्टू लाल, कमल चौधरी, महिपाल उपस्थित हुए। अंत में आभार संस्था प्रभारी कृत्रिम गर्माधान उपकेंद्र नलवा दिलीप मेहता पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ने माना।
सादर प्रकाशनार्थ
एमआर मंसूरी
98276 05241
फोटो संलग्न।