राजनीति
नगर निगम के पास बजट नहीं पार्षद ने स्वयं की वार्डवासियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था
पाईपलाईन दुरूस्त करवाई, वार्ड 9 में पार्षद सपना सांखला ने स्वच्छ जल के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया

उज्जैन। हाजी मक्का की गली, रविदास उद्यान, अब्दालपुरा, नामदारपुरा सहित वार्ड क्रमांक 9 के कई क्षेत्रों में नलों से गंदा पानी आ रहा। बार-बार नगर निगम से बोरिंग के लिए निवेदन करने, पाइपलाइन के लिए अनुरोध करने, अधिकारियों से बोलने के बाद भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। नगर निगम के भाजपा बोर्ड द्वारा बजट नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है ऐसे में क्षेत्रीय पार्षद सपना सांखला द्वारा अपनी ओर से पाइपलाइन को दुरुस्त कराया।
पार्षद सपना सांखला ने वार्ड वासियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई। साथ ही उपायुक्त मनोज मौर्य, नोडल अधिकारी सुधीर नागर, इंस्पेक्टर इदरीश खान, मेट फिरोज खान सहित अन्य अधिकारियों को बुलाकर सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ताकि मच्छरों से निजात मिले। गंदगी से भरी हुई सभी नालियों को साफ करवाया गया। सपना सांखला ने पूरे वार्ड के साथ पूरे शहर में स्वच्छता का संदेश अपने वार्ड से शुरुआत करके दिया गया। वार्ड वासियों को स्वच्छ माहौल, स्वच्छ जल पीने को मिले, स्वच्छ हवा मिले, गांधी जी के इसी सपने को पूरा करने निकली वरिष्ठ पार्षद सपना सांखला एवं पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांखला का पुष्प मालाओं से स्वागत वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों ने किया एवं अपनी ओर से कृतज्ञता व्यक्त की। सभी ने बाबा महाकाल से पार्षद के दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।
दिया तले अंधेरा
पार्षद सपना सांखला ने कहा कि कहावत है दिया तले अंधेरा, यही हालत है वार्ड 9 की, जहां वार्ड में टंकी होने के बावजूद क्षेत्र में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसे लेकर 4 मार्च को गांधीवादी तरीके से डिप्टी कमीश्नर मनोज मौर्य, नोडल अधिकारी सुधीर नागर, राजपूत मुन्नालाल, ब्रिजखान, फिरोज खान का स्वागत किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो दिन में सुव्यवस्थित रूप से व्यवस्था नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।