धन्वंतरी चिकित्सालय में राधे मोहन, मंसूरी, कछवाय का हुआ सम्मान
भगवान धन्वंतरि का पूजन कर किया सम्मान समारोह का आयोजन

उज्जैन। धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिमनगंज मंडी के सभागृह में सम्मान समारोह का आयोजन भगवान धन्वंतरि का पूजन कर किया गया। जिसमें राज्य कर्मचारी संघ के आयुष विभाग प्रदेश संयोजक बनने पर राधा मोहन शर्मा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष बनने पर गुलशन मंसूरी व संभाग उपाध्यक्ष वर्षा कछवाय का सम्मान किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद शर्मा के मुख्य आतिथय में प्राचार्य जेपी चौरसिया, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी, अधीक्षक ओपी शर्मा द्वारा राधे मोहन, मंसूरी, कछवाय का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोखीलाल शर्मा, ओम यादव, मनीष कारपेंटर, रीना नाहटा, डॉ अनिल पांडे, डॉ नरेंद्र मिश्रा, डॉ हेमंत मालवीय, डॉ रितेश खरनाल, विजय परिहार, हरीश मिमरोट, महेंद्र शर्मा, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, हेमराज घावरी, मुकेश रायकवार, अतुल सिस्टर, महेंद्र शर्मा, लता परण सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथीयों ने सम्मान कर बधाई दी।