धनवंतरी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में हुई प्राइमरी ट्रामा केयर ट्रेनिंग
160 से अधिक चिकित्सकों ने लिया कार्यशाला में हिस्सा

परिवार के हर व्यक्ति को सीपीआर की सही जानकारी और उसकी सही ट्रेनिंग होना चाहिए- कलावती यादव
उज्जैन। लाइफ लाइन फाउंडेशन गुजरात द्वारा शासकीय आयुर्वेदीक धनवंतरी चिकित्सालय में प्राइमरी ट्रामा केयर ट्रेनिंग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में 160 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। भाग लेने वाले चिकित्सकों ने सुदूर गांव से आकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति कलावती यादव मौजूद रहीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में विधायक अनिल जैन, मनीष अग्रवाल सचिव आरोग्य भारती उज्जैन मौजूद रहे। आयुर्वेदीक कालेज के प्राचार्य डॉ जे पी चौरसिया के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में संयोजन डॉ दिवाकर पटेल, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ हेमंत मालवीय, डॉ अनिल पांडे का रहा। प्रभारी प्राचार्य डॉ ओ पी व्यास की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ सभापति कलावती यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात धनवंतरी वंदना की गई। कलावती यादव ने प्राइमरी ट्रामा केयर ट्रेनिंग की उपयोगिता, आवश्यकता बताते हुए विभिन्न मार्गों में लगने वाले टोल नाको पर कर्मचारियों को आवश्यक बताया। समाज परिवार के हर व्यक्ति को सीपीआर की सही जानकारी और उसकी सही ट्रेनिंग होना चाहिए। जिससे अचानक ह््रदय से संबंधित समस्या होने पर लक्षण के अनुसार प्रारंभिक सहायता किया जा सके। लाइफ लाइन फाउंडेशन गुजरात ने सभी उपस्थित चिकित्सकों को आकस्मिक चिकित्सा संबंधी सभी जानकारी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रदान किया। संचालन प्रो. डॉ दिवाकर पटेल प्रोक्टोलॉजिस्ट ने किया। आभार डॉ नृपेन्द्र मिश्रा ने माना।