समाज संसार

दौलत खेमचंदानी पहले अध्यक्ष जिन्हें कार्यकारिणी सहित लगातार 8 वीं बार चुना गया 

भाईबंद सिंधी पंचायत के हुए चुनाव, खेमचंदानी अध्यक्ष, मामनानी सचिव, शेवाणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

उज्जैन। भगवान झूलेलाल मंदिर डग्गर वाड़ी उज्जैन में पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत द्वारा वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 3 वर्षों का आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं उसका अनुमोदन किया गया। सभी ने करतल ध्वनि से इस अवधि की उपलब्धियो को सराहा साथ ही त्रैवार्षिक निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरलीधर कोटवानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज आसवानी एवं अमित सचदेव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दौलत खेमचंदानी, सचिव पद हेतु वीर कुमार मामनानी एवं कोषाध्यक्ष हेतु भगवान शेवानी निर्वाचित हुए।

पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत उज्जैन के निर्वाचन झूलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी उज्जैन पर हर्षोल्लास से सम्पन्न हुए। जिसमें एक नया इतिहास रचते हुए भाई बंद पंचायत में लगातार 8वीं बार दौलत खेमचंदानी को अध्यक्ष एवं वीर कुमार मामनानी को सचिव तथा भगवान शेवाणी को कोषाध्यक्ष चुना गया। भाई बंद सिंधी पंचायत उज्जैन के इतिहास में दौलत खेमचंदानी पहले अध्यक्ष हैं जिन्हें कार्यकारिणी सहित लगातार 8 वीं बार चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी ने कहा मैं सदैव समाज के उत्थान व विकास हेतु प्रयासरत रहूंगा व सभी की भलाई मेरा प्रथम लक्ष्य है। नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत मुकेश शेवारामानी, घनश्याम पेशवानी, सुरेश पुर्सवानी, घनश्याम दासवानी, प्रकाश थानी, कमल मोटवानी, चंद्रु टेकेचंदानी, नरेश मूलचंदानी, ओम प्रकाश खेमानी, विक्की बलवानी, रमेश बलवानी, तुलसी खुबानी, शंकर पुर्सवानी, राम रामानी, विनोद पमवानी, प्रताप पेशवानी, संतोष रामानी एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button