प्रशासनिक
दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
राष्ट्रीय सहकारी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुग्ध क्षेत्र में किये जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी

उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल व जिला सहकारी संघ मर्यादित, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन जिले की दुग्ध सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष / संचालक / समिति सचिवों का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दुग्ध सहकारी संघ मर्यादित मक्सी रोड उज्जैन के प्रशिक्षण केन्द्र में दुग्ध संघ उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. के. पांडे के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात आतिथियों का स्वागत जिला संघ उज्जैन के प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी एवं शिव गेहलोत ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. के. पाण्डे द्वारा राष्ट्रीय सहकारी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुग्ध क्षेत्र में किये जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित इन्दौर के सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य दिलीप मरमट द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अंकेक्षण अधिकारी संजीव शर्मा द्वारा नई सहकारी नीति, सहकारी अधिनियम नियम आदि की जानकारी दी। दुग्ध संघ उज्जैन के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. सोनी द्वारा दुग्ध संकलन को बढ़ावा देने, पशु रख रखाव व किसानों को दुग्ध संघ के माध्यम से बैंक से ऋण उपलब्ध करवाजा जा रहा है ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सकें इस संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारी संघ उज्जैन के प्र. प्रबंधक सुमेरसिंह सोलकी ने कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वर्तमान परिदृश्य में संस्थाओं के पदाधिकारी अधिकारी और कर्मचारियों को समय-समय पर शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करते रहना चाहिये जिससे कि नवाचार के अंतर्गत नए-नए अनुभव प्राप्त हो जिससे कि हमारी संस्थाओं में नए तरीके से अच्छे कार्यों को किया जा सके, जिससे कि हमारी संस्थाएँ सेवा के साथ विकास की और अग्रसर बढ़ती रहे। इस अवसर पर दुग्ध संघ से डॉ अपेक्षा पशु चिकित्सक एवं दुग्ध संघ के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकेक्षण अधिकारी संजीव शर्मा ने किया एवं आभार जिला सहकारी संघ मर्यादित उज्जैन के प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने माना।