दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यकम सम्पन्न
क्रेडिट सहकारी संस्थाएँ जरूरत मंद लोगो के उन्नति एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है- के. पाटनकर

उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन जिले की साख सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, समिति प्रबंधको का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यकम 27 व 28 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सहकारिता के के. पाटनकर ने कहा कि क्रेडिट सहकारी संस्थाएँ शहरी क्षेत्र के जरूरत मंद लोगो के उन्नति एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, आपने सभी संस्थाओं को सहकारिता विभाग की फ्रेंडशिप बताते हुए कहा कि संस्थाओं में किसी भी प्रकार की परेशानियां हो तो हमें अवगत करावें जिसका समाधान किया जावेगा। सहायक आयुक्त एवं जिला सहकारी संघ के प्रशासक संजय कौशल ने कहा कि संस्थाओ को आर्थिक स्तर पर समृद्ध बनाने में मिलजुल कर कार्य करने की महत्वता है। म.प्र. राज्य सहकारी संघ प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर के प्राचार्य ने कहा कि हमारी सहकारी संस्थाओं का पिछड़ने का कारण ज्ञात कर उसके समाधान हेतु प्रयास सभी को मिलजुल कर करना चाहिये। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के क्षेत्रिय परियोजना उज्जैन के क्षेत्रिय प्रबंधक चन्द्रशेखर बैरागी ने कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास के संबंध में जानकारी दी। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी मर्यादित, उज्जैन के संचालक राम सांखला कहा कि आज के दौर में कई संस्थाएँ स्वयं की पाकेट संस्था के रूप में कार्यरत है जो कि सहकारिता के नियम के विरूद्ध है, जबकि उन्हें सहकारिता की भावना के अनुरूप जन सहयोगी कार्य करना चाहिये। दीनदयाल परस्पर साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष बुद्विप्रकाश सोनी ने कहा कि राज्यसंघ व जिला संघ को इस प्रकार के शिक्षण-प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिये, जिससे संस्थाओं को सहकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती रहे। पेढ़ी के उपाध्यक्ष प्रकाश जूनवाल ने कहा कि टेक्नोलाजी के क्षेत्र में नवाचार के अंतर्गत नवीन संस्थाओं का गठन करना चाहिये। सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी संजीव शर्मा ने संस्थाओं में निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि संस्थाओं की आर्थिक उन्नति में सहकारिता अति महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर जिला सहकारी संघ द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण-पत्र, बैग वितरण किये गये। कार्यक्रम के अंत में प्र. प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षार्थीयों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।