प्रशासनिक
दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
ऐसा डाटा तैयार किया जा रहा जिसमें डिफाल्टर है तो उसे ऋण की पात्रता नहीं होगी- संजय कौशल

उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल व जिला सहकारी संघ मर्यादित, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन जिले की साख सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, समिति प्रबंधकों का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उज्जैन में हुआ।
कार्यकम के शुभारम्भ अवसर पर जिला संघ उज्जैन के प्रशासक एवं सहायक आयुक्त संजय कौशल के मुख्य आतिथ्य में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला संघ उज्जैन के प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कौशल ने कहा कि एक सदस्य कई संस्थाओं से सदस्य बन कर संस्थाओं से ऋण ले लेता है व समय पर चुकता न कर पाने से संस्थाओं को आर्थिक हानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में इस प्रकार का डाटा तैयार किया जा रहा है कि कोई भी सदस्य अन्य संस्थाओं का डिफाल्टर है तो उसे ऋण की पात्रता नहीं होगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि, म.प्र. राज्य सहकारी संघ मर्यादित, इन्दौर के सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य दिलीप मरमट ने कहा कि प्रत्येक संस्था सहकारिता अधिनियम अनुसार समयबद्ध तरिके से कार्य करती है तो संस्था की व संस्था सदस्यों की उन्नती व समृद्धि को कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक दिलीप असरानी ने संस्थाओं के पंजीयन व स्थापना संबंधी जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के क्षेत्रिय परियोजना उज्जैन के क्षेत्रिय प्रबंधक चन्द्रशेखर बैरागी ने कहा कि कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षणों से संस्थाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में काफी सहायता मिलती है। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी के उपाध्यक्ष राम सांखला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थाओं में उच्च पदों पर बैठे हुए, प्रशासक हो या संचालक मंडल के पदाधिकारी अगर सभी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करे तो संस्थाओं की उन्नति और विकास को कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारीगण संतोष सांकलिया, शांतीलाल चौहान एवं आशिष शर्मा व जिला संघ के शिवकुमार गेहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारी संघ उज्जैन के प्र. प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि साख सहकारी संस्थाऐं देश के अंतिम व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार उनको सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। अंत में आभार जिला सहकारी संघ के प्रभारी प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने माना।