समाज संसार

दो दिवसीय अग्रवाल समाज परिचय सम्मेलन में जुटेंगे देश विदेश से अग्रवाल बंधु

700 से अधिक प्रविष्टि प्राप्त हुई

उज्जैन। अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा दो दिवसीय परिचय सम्मेलन मित्तल एवेन्यु होटल इंदौर रोड़ पर प्रारंभ होगा। सम्मेलन में जो भी प्रत्याशी मंच से आकर अपना परिचय देंगे उन सभी प्रत्याशियों को आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। विदेश से भी जो प्रत्याशी परिचय देना चाहेगा उसका ऑनलाइन बड़ी स्क्रीन पर सम्मेलन स्थल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिचय कराया जाएगा
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल ने बताया कि 700 से अधिक प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है एवं लगातार इंट्रियां प्राप्त हो रही हैं। सचिव रविप्रकाश बंसल ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर निःशुल्क कम्प्यूटर पंडित कुंडली मिलान हेतु सुविधा रखी है। साथ निःशुल्क चाय की भी व्यवस्था रहेगी। प्रचार प्रसार प्रमुख अजीत मंगलम ने बताया कि सम्मेलन को वृहद रूप प्रदान करने के लिए समाज की धर्मशाला मोदी की गली बैठक रखी गई। जिसमें समाज के लगभग 100 महिला पुरूषों की उपस्थिति में विभिन्न समितियों का गठन किया गया एवं बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं के ठहरने की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है। श्याम ग्रुप इंदौर वाले श्यामजी तथा बबलू लायल जो संपूर्ण भारत में परिचय सम्मेलन करवाते हैं वह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे व इंट्रियां भी सम्मेलन में सम्मिलित करवायेंगे। बायोडाटा के विजय गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, दीपक मित्तल, पवन मित्तल, पुरूषोत्तम मोदी, भगवानदास एरन, संतोष गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक मालवा, ललिता मित्तल, कविता मंगलम, तृप्ति मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, नीलू बंसल, अनीता मित्तल आदि का विशेष सहयोग रहेगा। सम्मेलन में नाम मात्र के शुल्क पर सुस्वाद भोजन की व्यवस्था भी सम्मेलन स्थान पर की गई है।

Related Articles

Back to top button