दो गोल्ड मैडल जीतकर उज्जैन का नाम रोशन करने वाली उज्जैन की बिटिया पूजा चौहान का किया सम्मान
योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन शा.शालिग्राम तोमर उमावि दौलतगंज उज्जैन द्वारा किया गया सम्मान

उज्जैन। संस्कारधानी जबलपुर में 72-74 वेट केटेगरी में दो गोल्ड मैडल (कत्ता एवं कुमिते में) जीतकर उज्जैन शहर का नाम रोशन करने वाली उज्जैन की बिटिया पूजा चौहान फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट का सम्मान योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन शा.शालिग्राम तोमर उमावि दौलतगंज उज्जैन द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु खेल के प्रति जागरूक करने लिए संस्था के सचिव संतोष सोलंकी, भाव्या ज्योतिष विज्ञान अनुशंधान केंद्र अध्यक्ष डॉ. भारती वर्मा (सोनी) (नाड़ी ज्योतिषाचार्य) द्वारा पुष्पमाला पहनाकर पूजा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय चौहान भाजपा दौलतगंज मंडल अध्यक्ष, डॉ. भारती वर्मा सोनी (नाड़ी ज्योतिषचार्य), अजय विपट अप्राजी व्यायामशाला मंत्री, राहुल राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष राठौर जर्नलिस्ट, विनोद चौरसिया,संजय लावरे, भारती वर्मा संस्था सदस्य, संस्था के सचिव संतोष सोलंकी, संस्था उपाध्यक्ष सपना माली द्वारा सम्मान कर अग्रिम शुभकामनाएं दी। ड्रैगन मार्शल आर्ट मध्यप्रदेश के अंतर्गत जबलपुर में नर्मदा ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सिंधी धर्मशाला घंटाघर में किया गया था।