दो अध्यक्ष विवाद को समाप्त करते हुए सकल कीर समाज ने सर्वानुमति से इंजीनियर प्रकाश कीर को बनाया अध्यक्ष
पुरानी कार्यकारिणी भंग कर लिया निर्णय, कलेक्टर व एसपी से करेंगे भेंट, शासन से जांच कमेटी बनवाकर आय व्यय की करवाएंगे जांच

उज्जैन। बीते दो माह से प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के दो अध्यक्ष को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद से आपसी विवाद बढ़ रहे थे। इसको लेकर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने आगे आकर एक सराहनीय पहल की और सर्वानुमति से प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का एक अध्यक्ष बनाने हेतु 12 जनवरी को एक सामूहिक मीटिंग करने का निर्णय लिया। जिसके लिए बीते 15 दिनों से समाचार पत्रों में, सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सअप और इंस्टाग्राम के साथ ही गांव-गांव में मौखिक रूप से सभी को 12 जनवरी 2025 मीटिंग की जानकारी दी गई। उसी अनुरूप 12 जनवरी को उज्जैन कीर समाज धर्मशाला पर कीर समाज की विशाल मीटिंग का आयोजन पूर्व अध्यक्ष श्यामसिंह चौहान, बनेसिंह बैंक मैनेजर, अंतरसिंह कीर, मोहन ठेकेदार, संतोष सिसोदिया, विष्णु सोलंकी आदि की प्रमुख उपस्थिति में किया गया जिसमें उपस्थित समाजजनों ने सर्वप्रथम धर्मशाला में स्थित श्रीराम मंदिर पर पूजा अर्चना कर मीटिंग की शुरुआत की। उसके बाद विधिवत रूप से मीटिंग प्रारंभ हुई जिसमें उपस्थित समाज बंधुओ ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें इंजीनियर प्रकाश कीर हामुखेड़ी को सर्वानुमति से प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का अध्यक्ष मनोनीत किया।
जैसा कि सभी को विदित था कि बीते दो माह अधिक से प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के दो अध्यक्ष का विवाद चल रहा था। उस विवाद को समाप्त करने के लिए कीर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने निर्णय लेते हुए दो अध्यक्ष विवाद को समाप्त करने हेतु दोनों अध्यक्ष के दायित्व को शून्य घोषित कर सभी का कार्यकाल भंग कर सर्वानुमति से एक अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया था। जिसके अंतर्गत उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के दोनों अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर व तेजू बाबा को 12 जनवरी की मीटिंग में समर्थकों के साथ ससम्मान बुलाया गया। दोनों को कहा गया था कि 12 जनवरी को आयोजित मीटिंग में उपस्थित होकर दावेदारी करे और अपना बहुमत सिद्ध करे। जिसे भी समाज अध्यक्ष बनाएगी वो ही सर्वमान्य अध्यक्ष होगा। और प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का आगामी तीन वर्ष तक वो ही अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन करेगा। इसी के अंतर्गत मीटिंग में उपस्थित समाजजनो ने अध्यक्ष का सर्वानुमति से मनोनयन किया।
12 जनवरी को आयोजित मीटिंग में इंजीनियर प्रकाश कीर ने अपने प्रस्तावक के साथ अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी की। कुछ समय अन्य दावेदार का इंतजार भी किया पर इंजीनियर प्रकाश कीर के सामने कोई उम्मीदवार नहीं आने से उपस्थित समाज बंधुओ ने सर्वानुमति से निर्णय लेते हुए विधिवत रूप से इंजीनियर प्रकाश कीर को निर्विरोध रूप से उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का अध्यक्ष मनोनीत किया।
अध्यक्ष की घोषणा के बाद समर्थकों ने जय जय श्री राम, जय श्री महाकाल, जय कीर समाज आदि के गगनभेदी नारे लगाए। सभी ने सर्वानुमति से बनाए गए अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर को नए दायित्व के लिए बधाइयां दी, शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
धर्मशाला को सर्वसुविधा युक्त बनायेंगे, समाज के लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे दरवाजे, सभी को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं
इस अवसर पर मिले नए दायित्व के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन कीर समाज धर्मशाला को आने वाले कुंभ के पूर्व सर्व सुविधा युक्त बनाया जायेगा। धर्मशाला में एक भी किरायेदार नहीं रहेगा। कीर समाज की धर्मशाला का समाज के लोग ही उपयोग करेंगे। यहां दूसरी समाज के लोगो को अनुमति नहीं रहेगी। धर्मशाला में आने वाले प्रत्येक सामाजिक बंधुओ की सुरक्षा का , उनके रहने का, भोजन का , विश्राम करने का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समाज की धर्मशाला का समाज के लोग ही उपयोग करेंगे। 24 घंटे समाज के लोगों की सेवा में उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के दरवाजे खुले रहेंगे। धर्मशाला में कीर समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
धर्मशाला में आने वाले आय व्यय की करवाएंगे जांच
नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर ने कहा कि बीते तीन सालों में प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति उज्जैन कीर समाज धर्मशाला में शासन प्रशासन से जितना भी रुपया आया है, जितना भी आर्थिक सहयोग आया है उसका कहा कहा उपयोग हुआ है, कहा कहा खर्चा किया गया है। उसकी गहनता से जांच करवाई जाएगी। कलेक्टर महोदय व एसपी महोदय से मिलकर आय व्यय की जांच हेतु शासन से एक जांच कमेटी बनवाकर जांच करवाई जाएगी। इंजीनियर प्रकाश कीर ने कहा कि उज्जैन कीर समाज धर्मशाला को इस क्षेत्र की प्रसिद्ध धर्मशालाओ में से एक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला बनायेंगे।
मीटिंग का संचालन समाज के वरिष्ठ सम्माननीय बैंक मैनेजर बनेसिंह जी ने किया वही आभार मोहन कीर ठेकेदार ने माना। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम चौहान सांवेर, बने सिंह कीर बैंक मैनेजर चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी अंतर सिंह चूनाखेड़ी, मांगीलाल चिंतामणि, मोहन ठेकेदार, सुरेश ठेकेदार, मोहन मंत्री इंदौर, विष्णु नेताजी इंदौर, विक्रम सिंह बीबी खेड़ी, संतोष सिसोदिया अवलिया, मनीष चांदना इंदौर, इंदरसिंह सोलसिंदी, रायसिंह बंबोरा, जीवनजाट हामूखेड़ी, जटालसिंह चौहान चंदेसरी, जीवनसिंह उडाना, छगन पटेल गोपालपुरा, इंदरसिंह खंडाखेडी, पप्पू सिंह राठौड़ पंचोला, धर्मेंद्रसिंह कीर, योगेश दायमा हामूखेड़ी, कृष्णा बजरंगी चंदेसरी, जितेंद्र बिजावत, लाखन सिसोदिया प्रेमनगर, रवि गौतमपुरा, सोहन अग्रवाल पलासिया, विशाल व्यास खेड़ी, मुकेश कीर बावलिया खेड़ी, धीरज कीर, मनोज कीर राजौदा, सोहन पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।