राजनीति
देश के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी की सरकार के खिलाफ शंखनाद की तैयारियों का जायजा लेंगे जीतू पटवारी
कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक, कार्यकर्ताओं में करेंगे नई उर्जा का संचार

उज्जैन। महू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान बचाने के लिए महू में होने जा रहे आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन आएंगे। उज्जैन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करेंगे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कार्यालय में जय बापू, जय भीम, जय संविधान को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक आज 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयोजित होने जा रही है। जिसमें वे शहर जिला कांग्रेस के समस्त कांग्रेस जन को संबोधित करेंगे व आगामी 27 जनवरी को बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जन्म स्थली महू से राहुल गांधी जी जय बापू जय भीम जय संविधान के तहत देश के संविधान को कुचलने वाली बी जे पी की सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे। जिसे लेकर होने वाली इस महत्त्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त, शहर कांग्रेस के प्रभारी अमित शर्मा व सह प्रभारी राजा चोकसे, विधायक महेश परमार सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।