देश के महापुरुष रामकृष्ण परम हंस के शिष्य ने विदेश में भारतवर्ष का नाम रोशन किया- श्री कोलीजी
महारानी लक्ष्मीबाई की करीबी वीरांगना झलकारी बाई के मार्गदर्शन में चलते हुए हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए

उज्जैन। देश में वैसे तो बहुत महापुरुष हुए हैं परंतु स्वामी विवेकानंदजी जैसे महापुरुष वीरलय पैदा हुए हैं जिन्होंने विदेश में भारतवर्ष का नाम रोशन किया। उनके पद चिन्हों पर एवं महारानी लक्ष्मीबाई की करीबी वीरांगना झलकारी बाई के मार्गदर्शन में चलते हुए हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए।
यह बात उज्जैन में वीरांगना झलकारी बाई कोरी सामाजिक संगठन, नगर उज्जैन की सदस्य बहनों के बीच राजस्थान के बयाना -भरतपुर के लोकसभा सांसद, अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भरतपुर के भाजपा संगठन प्रभारी रामस्वरूप कोली ने स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में कोरी समाज की बहनों के बीच कहीं। सर्वप्रथम समिति की अध्यक्ष डॉ दिपा आर्य एवं पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व डायरेक्टर भूपेंद्र कछवाय एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात समिति की अध्यक्ष डॉ. दीपा आर्य एवं सचिव रागनी हाडिया ने पुष्पगुच्छ एवं भगवान महाकालेश्वर के दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर अनीता बीटोरीया, राघीनी हाटीया, रीना हाटिया, सरोज कछवाय, दिव्या रठा, अर्चना कछवाय, निलीमा वर्मा, प्रमिला झागरिया, ममता मानकरें, ममता लारीया, संजना कोरी आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा झांकरिया ने किया।