समाज संसार

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक उज्जैन ने गणतंत्र दिवस पर समाज के बच्चों को दिया मंच

सम्यक टैलेंट शो में सकल दिगंबर समाज के 90 से अधिक बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक द्वारा 76वा गणतंत्र दिवस भव्य रूप में सकल दिगंबर जैन समाज के बच्चों के साथ मनाया गया।
कोषाध्यक्ष पलाश निकिता लुहाड़िया ने बताया कि सम्यक परिवार द्वारा सम्यक टैलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमे तीन साल से इक्कीस साल तक के सकल दिगंबर समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उस आयोजन में समाज के 90 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।
अध्यक्ष मयूरी दिग्वेश पाटनी ने बताया की सम्यक परिवार के संरक्षक अशोक राणा, समाज श्रेष्ठी विजेंद्र जैन सुपारीवाले और पंचायती मंदिर फ्रीगंज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी मंचासीन रहे। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए किसी ने नृत्य, किसी ने विभिन्न वेशभूषा में, तो किसी ने कविता, तो किसी ने देश भक्ति गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में ही मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्यक परिवार के सदस्य महेश अभिलाषा जैन के सुपुत्र जो की नेपाल में हुए आयोजित रोप जंप कॉम्पीटिशन में दो गोल्ड मेडल जितने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी बच्चों को सम्यक परिवार के संरक्षक अशोक चेतन अभिषेक जैन राणा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में अभिषेक प्रियंका विनायका, ललित भावना बड़जात्या, दिलीप विनायका, दिगवेश पाटनी, हितेश जैन, प्रशांत चौधरी, राजकुमार जैन, महावीर जैन, प्रदुम्न गंगवाल, गौरव पतंग्या, विनय विनायका, हितेश बड़जात्या, अंकित जैन, निखिल विनायका, महेश जैन, नीलेश सेठी, मोहित बोहरा, आयुष कासलीवाल, विजय पाटोदी, निशांत गोधा, पलाश झाँझरी, चंद्रशेखर गंगवाल के साथ ही सम्यक परिवार के एवं समाज के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस आयोजन के संयोजक राजकुमार रचना जैन, महावीर सारिका जैन थे। प्रोग्राम के सूत्रधार विनी सेठी, अनुभूति शाह थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times