KT खबर

दवा बाजार में लगा रक्तदान शिविर, केमिस्ट सदस्यों ने किया रक्तदान

एआईओसीडी एवं एमपीसीडीए के आव्हान पर उज्जैन जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

उज्जैन। एआईओसीडी एवं एमपीसीडीए के आव्हान पर उज्जैन जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा 24 जनवरी शुक्रवार को दवा बाज़ार, माधव क्लब रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ब्लड-डोनेशन कैम्प में रक्तदान कर कैमिस्ट सदस्यों ने मानव सेवा के इस पुनित कार्य में अपनी सहभागिता की। रक्त शिविर “ब्लड बैंक“ शासकीय जिला चिकित्सालय, उज्जैन की देखरेख में सम्पन्न हुआ। शिविर में मध्यप्रदेश कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम चंद धींग विशेष रूप से उपस्थित थे। उज्जैन जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड, कोषाध्यक्ष कर्मेंद्र नामदेव, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर दास, अजय जसोरिया, संगठन सचिव सतपाल सिंह अरोरा, पीआरओ राजेंद्र झालानी, सहसचिव नीलेश सक्सेना, सहसंगठन सचिव नसीर अहमद, कार्यकारणी सदस्य रवि धनोतिया, कपिल नागर आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। 2025 एआईओसीडी के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष हैं। संस्था इस वर्ष अपना गोल्डन जुबली मना रहीं हैं वहीं यह वर्ष एआईओसीडी के अध्यक्ष जे एस शिंदे का 75वां प्लैटिनम जन्म दिन वर्ष भी हैं जिनका जन्मदिन 24 जनवरी को रहा।

Related Articles

Back to top button