समाज संसार

तीन शख्सियतो को मेहबूब अहमद एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया

अहमद के योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे .

उज्जैन। हाजी इकबाल सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक, समाजसेवी स्वर्गीय मेहबूब अहमद की 88 वी जयंती के उपलक्ष में संस्था द्वारा अमीरा अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि देवास रोड स्थित अमीरा अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खेल राजनीतिक, साहित्य से जुड़े प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने अपने उद्बोधन ने कहा श्री मेहबूब अहमद का पूरा जीवन सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में समर्पित रहा। आपने सहयोगियों के साथ 1 जनवरी 1987 को सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की जो आज तक सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में शहर में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। श्री मेहबूब अहमद के योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। विशेष अतिथि शिक्षाविद रीना तिवारी, रंजना वर्मा , शिरीन खान, शाकिर शेख, सैयद इब्राहिम, रईस अहमद ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उप संयोजक सैयद उस्मान हसन एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए तीन शख्सियतो को मेहबूब अहमद एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षाविद ज्योति शर्मा, डॉ. शारिक नागोरी एवं जोया खान को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैंट मदार कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य दरक्क्षा खान ने की। आपने सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा हमें ऐसे कार्यक्रम आगे आने वाले कंपटीशन मे सफलता के शिखर पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पुरस्कार जीतना बड़ी बात नहीं प्रतियोगिता में शामिल होना बड़ी बात है। अतिथियों का स्वागत रेशमा खान, लखन परिहार, गजेंद्र मालवीय, अलीशा खान, मैहर खान, देवेंद्र मालवीय, अर्शी शेख ने किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल उस्मानी ने किया। आभार अकादमी के डायरेक्टर जफर खान ने माना। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।

Related Articles

Back to top button