ढोल ढमाके के साथ निकली 108 हनुमान दर्शन यात्रा
11 वर्षों से सतत उज्जैन नगर में 108 हनुमान मन्दिरों के दर्शन हेतु यात्रा निकाली जा रही
उज्जैन। हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर 108 हनुमान मंदिर दर्शन यात्रा निकाली गई।
यात्रा संयोजक विवेक यादव विक्की ने कहा कि श्री हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर पिछले 11 वर्षों से सतत उज्जैन नगर में 108 हनुमान मन्दिरों के दर्शन हेतु यात्रा निकाली जा रही है। यहां तक कि हमनें कोरोना काल में भी भगवान दर्शन की यह यात्रा निकाली थी। इसी कड़ी में इस वर्ष निकास चौराहे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय की उपस्थिति में यात्रा प्रारंभ हुई। खेड़ापति हनुमान मंदिर से दर्शन कर निकास चौराहा, अवंतीपुरा, अंकपात मार्ग, पिपलीनाका, नयापुरा, अब्दालपुरा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट, नदी, दानीगेट, ढाबा रोड, कार्तिक चोक, सिंहपुरी, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सतीगेट, कंठाल, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुर गंज, क्षिरसागर, सुदामा नगर होते हुए देवास गेट स्थित पुराने माधव महाविद्यालय पर पहुंची। यहां अरुण वर्मा के सानिध्य में बाल हनुमान की महाआरती कर यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर दर्शन ठाकुर, प्रीतेश शर्मा, अम्बर माथुर, चेतन चौधरी, संजू चौधरी, अर्पित यादव, रितेश मालवी, निलेश, दिलीप मंडावरिया, शेर सिंह चौहान, रौनक गुमवादिया, जितेंद्र आंजना, रवि जगोटी, बाबू बडाल, पीयूष व्यास, रूपेश लश्करी, ऋषि अग्रवाल, अनिकेत सेन, आशीष यादव, जगदीश सूर्यवंशी, आलोक बॉस, नितिन तवर सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे। यह जानकारी राजेश तिवारी ने दी।