समाज संसार

डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन दीपक राजवानी ने की इंटरनेशनल गवर्नर से मुलाकात

लायंस इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2, वर्ष 2024-25 की द्वितीय केबिनेट मीटिंग ‘खुशी’ रविवार 22 दिसंबर को आयोजित

उज्जैन। लायंस इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2, वर्ष 2024-25 की द्वितीय केबिनेट मीटिंग ‘खुशी’ रविवार 22 दिसंबर को आयोजित हुई।
मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पीएमजेएफ लायन पंकज मेहता इंटरनेशनल डायरेक्टर से डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन दीपक राजवानी ने मुलाकात की। इस दौरान विशेष अतिथि पीएमजेएफ लायन डॉ. संजीव जैन एम.सी.सी., विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लायन यश शर्मा एम.सी.एस., एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ एफ.वी.डी.जी., लायन महेश मालवीय एस.वी.डी.जी., पीएमजेएफ लायन मनीष शाह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, आयोजन समिति के लायन शरद द्विवेदी केबिनेट सचिव, एमजेएफ लायन उर्वशी शाह केबिनेट सचिव, एमजेएफ लायन अशोक तोषनीवाल केबिनेट कोषाध्यक्ष, लायन नरेश शाह नागदा स्नेह से लायन पंकज मारु केबिनेट कोषाध्यक्ष, एमजेएफ लायन संजय मित्तल कोआर्डिनेटर लायंस ऑफ उज्जैन, लायन राकेश शर्मा, लायन डॉ. सत्येन्द्र श्रीवास्तव, लायन प्रदीप निगम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button