धर्म-अध्यात्म
डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सहभागिता करने वालों को अब तक नहीं मिले प्रमाण पत्र
प्रशासक से मांग, 250 रूपये देकर दर्शन करने वालों को टिकिट के साथ एक लड्डू भी दिया जाए
उज्जैन। 5 अगस्त 2024 को महाकाल मंदिर में डमरू झांझ बजाकर जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था उसके प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिले हैं।
महाकाल मंदिर प्रशासक को पत्र देकर महेंद्र कटियार ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में सहभागिता करने वालों को प्रमाण पत्र वितरण करने की मांग की है। साथ ही मांग की कि जो दर्शनार्थी 250 रूपये की टिकिट लेकर बाबा महाकाल के दर्शन हेतु जाता है उसे टिकिट के साथ एक लड्डू भी दिया जाए।