KT खबर
ठहाका महोत्सव : 25वीं वार्षिकी यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ
ओपन माइक पोएट्री/कॉमेडी में 25 कलाकारों ने हास्य कविताओं, मिमिक्री, और स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को लगवाए ठहाके
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन अपनी 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में ठहाका महोत्सव के अंतर्गत आठ दिवसीय रजत जयंती समारोह मना रहा है। इसी कड़ी में ठहाका की 25 वर्षों की स्मृतियों, छायाचित्रों और अखबारों की सुर्खियों को प्रदर्शित करती यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ 7 जनवरी को कालिदास अकादमी में किया गया। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी तक आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी।
प्रदर्शनी का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत श्रीमाल, विशेष अतिथि पिलकेंद्र अरोरा एवं समाजसेवी प्रेम सिंह यादव, शशिकांत यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में ओपन माइक पोएट्री/कॉमेडी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. महेन्द्र यादव ने किया, जबकि इसकी जिम्मेदारी रवि भूषण श्रीवास्तव को सौंपी गई। आयोजन से पूर्व इसके लिए ऑडिशन आयोजित किए गए, जिनमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित 25 कलाकारों ने मंच पर हास्य कविताओं, मिमिक्री, और स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को तीन घंटे तक ठहाकों से गूंजा दिया।
ओपन माइक प्रतियोगिता में से दस श्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन किया गया। इन विजेताओं को आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के दौरान फिल्म अभिनेता तुषार कपूर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. महेन्द्र यादव, अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेंद्र सर्किट, कुमार संभव, राहुल शर्मा, सौरभ चातक, वैशाली शुक्ला, शबनम अली, हरि सिंह यादव, ललित लुल्ला, राजेंद्र शाह, रितिक यादव, विजय तिवारी, आशीष खंडेलवाल, राहुल प्रजापति, रोहित चौहान, और उज्वल यादव शामिल थे।