कला का कोना

ठहाका नृत्य महोत्सव में 25 कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुतियों से बांधा समा

250 प्रतिभोगियों में से चुने 25 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों ने दी प्रस्तुति

उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के 25 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आठ दिवसीय ठहाका महोत्सव के अंतर्गत नृत्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस नृत्य समारोह के लिए पूर्व में आयोजित ऑडिशन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 25 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को चयनित कर प्रस्तुति का मौका दिया गया।


5 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों ने इस आयोजन में सहभागिता की और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। नृत्य समारोह की यह अद्भुत शाम यादगार बन गई। इस आयोजन में विशेष बात यह रही कि 11 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के मंच पर, नृत्य प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को फिल्म अभिनेता तुषार कपूर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. महेन्द्र यादव की अगुवाई रही, जबकि नृत्य समारोह की प्रभारी एवं सूत्रधार के रूप में रजनी नरवरिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक खुशबू पांचाल रहीं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि निधि भार्गव मानवी, गाजियाबाद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही कैलाश सोनी, अशोक भाटी, हरीश कुमार सिंह, दिनेश दिग्गज, हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला और रितिक यादव ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह आयोजन ठहाका महोत्सव के प्रति उत्साह को और भी ऊंचाई पर ले गया।

Related Articles

Back to top button