पाठशाला
ट्रंप द्वारा प्रस्तावित टैरिफ वृद्धि से ट्रेड वॉर का आगाज
जीडीसी के वाणिज्य विभाग में संगोष्ठी का आयोजन

उज्जैन। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दशहरा मैदान उज्जैन के वाणिज्य विभाग द्वारा ‘वर्तमान समय में ट्रेड वॉर का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रथम विषय विशेषज्ञ शासकीय माधव महाविद्यालय के वाणिज्य के प्रो. डॉ. केशवमणि शर्मा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रस्तावित टैरिफ में वृद्धि से ट्रेड वॉर की स्थिति बनेगी। इससे वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी। द्वितीय विषय विशेषज्ञ शासकीय माधव महाविद्यालय के वाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. सुनील सूर्यवंशी ने कहा कि प्रस्तावित टैरिफ लग जाने से भारत के विदेशी व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। तृतीय विषय विशेषज्ञ शासकीय माधव महाविद्यालय के वाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. दीपक ठाकर ने कहा कि भारत जैसे विशाल बाजार को देखते हुए अमेरिका प्रस्तावित टैरिफ को कम कर सकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत गहलोत ने कहा कि स्पष्ट रणनीति बनाकर एवं अपनी इच्छाओं पर काबू पाते हुए प्रस्तावित टैरिफ वृद्धि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।
प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन करते हुए वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. निखिल जोशी ने कहा कि प्रस्तावित टैरिफ वृद्धि से भारत के घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा भारत के गरीब किसान वर्ग को नुकसान होगा। संगोष्ठी के आयोजन में डॉ. अर्चना सिंह चौहान, सारिका भावसार, डॉ. नमिता गुप्ता, डॉ. अमरीन खान एवं अनिल सिंह पटेल का सराहनीय योगदान रहा। संगोष्ठी का संचालन डॉ. श्रद्धा काबरा ने किया। आभार डॉ. अर्पिता त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।