पाठशाला
ज्योतिष विभाग के विद्यार्थियों ने किया आकाश दर्शन
विद्यार्थियों ने शुक्र, शनि, गुरु ग्रह का अवलोकन कर ग्रह, नक्षत्रों का प्रायोगिक अध्ययन किया
उज्जैन। भारतीय ज्ञान परंपरा से सभी को परिचित कराने के उद्देश्य से विक्रम विश्वविद्यालय की ज्योतिर्विज्ञान संस्कृत वेद अध्यययनशाला के अध्यक्ष प्रो बी के आंजना की प्रेरणा से जीवाजी वेधशाला (जंतर मंतर) पर आयोजित आकाश दर्शन शिविर में ज्योतिर्विज्ञान अध्यययनशाला के एम ए, बीए और सर्टिफिकेट कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डॉ सर्वेश्वर शर्मा और डॉ रश्मि मिश्रा ने बताया कि अध्ययन के साथ साथ प्रयोगिक अध्ययन भी अति आवश्यक है। वेधशाला में विद्यार्थियों ने शुक्र, शनि और गुरु ग्रह का अवलोकन कर ग्रह, नक्षत्रों का प्रायोगिक अध्ययन किया।