ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल ‘ज्योतिष मार्तंड तंत्र मानद उपाधि और गोल्ड मेडल अवार्ड’ से सम्मानित
उज्जैन की अर्चना सरमंडल बनीं मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान की महिला प्रदेश अध्यक्ष

उज्जैन। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित सप्तम ज्योतिष वास्तु सेमिनार में उज्जैन की बगलामुखी साधक ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल को ‘ज्योतिष मार्तंड तंत्र मानद उपाधि और गोल्ड मेडल अवार्ड’ से सम्मानित किया। वहीं अर्चना सरमंडल को मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान की महिला प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया।
सेमीनार में ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल ने ज्योतिष के नए आयाम, बीमारी किस प्रकार से देखी जाए आदि के बारे में समझाया। तंत्र से ही दीक्षा प्राप्त करने वाली अर्चना सरमंडल ने तंत्र कैसे और क्या होता है, के बारे में विशेष जानकारी दी। दो दिवसीय सेमीनार में करीब 400 ज्योतिष शामिल हुए जो अपने-अपने क्षेत्र और विद्वत में बहुत ही अग्रणीय हैं, समाज के नए पथ प्रदर्शक हैं। कार्यक्रम आयोजक पंडित संतोष भार्गव रहे।