समाज संसार

जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान का हुआ पारिवारिक मिलन समारोह

टीम गेम में पुरूष टीम रही विजेता, बच्चों, बड़ों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत – मुस्कान द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष मनोज सुराणा के मार्गदर्शन में नई थीम तंबोला डायलॉग हाउजी अल्फाबेट टीम गेम में पुरुष टीम विजेता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप की प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी। सभी दंपती और बच्चों ने अपनी अपनी डांस प्रस्तुति दी। सभी को उपहार प्रदान किए गए। सभी परिवारों को नए साल में डायरी और लाला लाल स्वरूप के कैलेंडर दिए गए। इस अवसर पर मनोज अंजु सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, अध्यक्ष प्रमोद चंचल पटवा, राजेश अनीता सोनी, रमेश पुखराज चोपड़ा, जिनेश वर्षा सराफ, संतोष मधुलिका सिरोलिया, ललित मनीषा कोठारी, संतोष तारा सालेचा, अनिल तारा जैन, अश्विन हेमा चोपड़ा, महेश मधु घूघरिया, अरिहंत निधि जैन, अंकित अमीषा जैन, विनोद रेखा जैन, प्रदीप नाहटा, संजय गिरिया, जयति कमल शाह, पीयूष ज्योति चोरड़िया, अमित बाठिया, मेघी नाहटा, माधुर्य सुराणा, जय, कुनिका, कुशीका जैन, कशिश, निशा, शीतल जैन, दिव्यांशी कोठारी, अनन्या, अंशु जैन रहे। यह जानकारी ग्रुप संयोजक अंजु मनोज सुराणा ने दी।

Related Articles

Back to top button