जैन तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव 25 दिसम्बर को
श्री नाकोड़ा मंदिर पार्श्व भैरव 1008 अभिषेक पूजन, रथयात्रा के साथ होगी भक्ति संध्या
उज्जैन। जैन तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव उज्जैन नगरी के पावन धाम नानाखेड़ा स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर पौष बदी दशमी 25 दिसम्बर को मनाया जाएगा। प्रेरणा दात्री मौन व्रतधारी साधिका श्री प्रीतिधरा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रभु पार्श्वनाथ के 1008 अभिषेक पूजन, अंगीरचना, रथयात्रा, श्रेष्ठ अनुयायियों का साधुवादन और भक्ति संध्या जैसे अनूठे आयोजन इस अवसर पर होंगे।
श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर के प्रमुख प्रकाशचन्द्र सुराणा ने बताया कि प्रभु पार्श्वनाथ के 1008 अभिषेक पूजन विशिष्ट औषधियों और जैन विधि अनुसार महामंत्रों के साथ विधिकारक ब्रजेश जैन द्वारा कराये जायेंगे। संगीतकार मनमधुकर पार्टी-नागदा राजू सोनी रहेंगे। इसी क्रम में प्रभु पार्श्वनाथ की रथयात्रा, संध्या भक्ति, प्रभु की 108 दिपों से महाआरती का आयोजन भी रहेगा।
श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्त दीपक जैन, आनंद सुराणा, सचिन नांदेचा, गोलू सुराणा, विक्की सुराणा, हर्ष सुराणा द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष होने वाले पौष वदी दशमी मेले का आयोजन इस वर्ष एक भव्य, उष्कर्षता एवं उल्लास के साथ मनाने जा रहे हैं, जिसमें जैन एवं जैनेत्तर नगर के गणमान्य नागरिक व धर्मावलंबी सम्मिलित होंगे।