जैना ग्लोबल के लोकार्पण के साथ होगा नवीन बोर्ड का शपथ ग्रहण
जैना ग्लोबल के लोकार्पण हेतु हुई ट्रस्ट बोर्ड के डायरेक्टर की बैठक
उज्जैन। चिरप्रतिक्षित जैना ग्लोबल के लोकार्पण आदि आयोजन के संबंध में ट्रस्ट बोर्ड के डायरेक्टर की बैठक आयोजित की गई।
दशहरा मैदान स्थित दिनेश जैन ‘सुपर फार्मा’ के निवास ‘जिनेन्द्रम’ पर आयोजित बैठक में 21 दिसम्बर के दिन होने वाले आयोजन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। उसमें मुख्य रूप से इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जैना ग्लोबल के संस्थापक संयोजकों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। उल्लेखनीय है कि जैना ग्लोबल के संस्थापक संयोजकों में विजय सुराणा के साथ ही दिल्ली से डॉ. इन्दु राकेश जैन, इन्दौर से डॉ. अनुपम जैन, लाडनूं तेरापंथ विवि सम्बद्ध डॉ. वीरबालाजी छाजेड़, जावरा से डॉ. सुरेशजी जैन, मुम्बई से गिरिशभाई-समस्त महाजन, तथा मेरठ से डॉ. अमितराय जैन है। आपके मुख्य आतिथ्य में ही जैना ग्लोबल के लोकार्पण के साथ नवीन बोर्ड के शपथ ग्रहण आदि का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही उपरोक्त मीटिंग में भावी आयोजन के भोजन व्यवस्था, मोमेन्टो व्यवस्था तथा अगली मीटिंग के बारे में ठोस निर्णय लिया गया।