धर्म-अध्यात्म

जिस गोवंश बछिया लक्ष्मी की सेवा की, उसका विवाह धर्म अनुसार नंदी नारायण के साथ होगा

विवाह समारोह में वर वधू का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे घराती, बाराती व ईस्ट मित्र, मनेगा वृष्भोत्सव

उज्जैन। 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप पुलिस सामुदायिक केंद्र पर एक अनोखा विवाह आयोजन होने जा रहा है जहां घराती,  बाराती एवं आमंत्रित आगन्तुक अतिथि वर वधु से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
इस दिन पुलिस विभाग से सेवानिवृत ए एस आई रामनरेश बैरागी के परिवार द्वारा जिस गोवंश बछिया लक्ष्मी की सेवा की गई थी उसका विवाह धर्म अनुसार नंदी नारायण के साथ होना तय किया गया है। प्रातः 10 से 2 बजे तक चलने वाले विवाह आयोजन के पूर्व बकायदा नंदी नारायण (वर) को बैंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए बारात लेकर देवास गेट स्थित हरि ओम भांग घोटे वाले प्रकाश यादव परिवार सहित आएंगे तथा वधू लक्ष्मी की ओर से बैरागी परिवार द्वारा बारात का स्वागत किया जाकर वृषभ उत्सव के अंतर्गत मंत्रोच्चारण के साथ नंदी नारायण एवं लक्ष्मी का विवाह संपन्न होगा। इस अवसर पर आमंत्रित जन सहभोज का लुफ्त भी उठायेगे एवं वर वधू का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। बैरागी एवं यादव परिवार द्वारा इस धार्मिक आयोजन को लेकर अपने-अपने इष्ट मित्रों को परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होने के लिए विवाह पत्रिका का वितरण कर उन्हें आमंत्रित किए जाने का क्रम जनवरी के प्रारंभ से शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button