जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन, 5 विधाओं में हुई प्रतियोगिताएं
युवा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये
उज्जैन। खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 3 जनवरी को जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य एवं रंगारंग आयोजन स्थानीय शासकीय माधव सांईस कॉलेज उज्जैन एवं शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज उज्जैन में सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि हरीश व्यास प्राचार्य शासकीय माधव सांईस कॉलेज उज्जैन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथि ओ.पी. हरोड़, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, अभिलाष म्हस्के, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, प्रदीप लाखरे, प्रभारी अधिकारी, एन.एस.एस. उज्जैन एवं सुरेश कुमार, जीनवाल कॉलेज डायरेक्टर शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज द्वारा युवा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।
युवा उत्सव के अन्तर्गत 05 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रातः 10 बजे से विधा. विज्ञान मेलाः एकल), कविता लेखन, पेंटिंग एवं पॉलिटेक्निक कालेज, उज्जैन एवं शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज में दोपहर 01 बजे से समूह लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता में जिले के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर जीत हासिल के लिए संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने का जज्बा दिखाया।
विज्ञान मेला (एकल) में हर्ष पोरवाल प्रथम, तरण सेन द्वितीय, विरेन्द्र सोलंकी तृतीय, पेटिंग में राजेश आंजना प्रथम, मयंक परमार द्वितीय, सुष्मिता पंवार तृतीय, कविता लेखन में देवासिंह गुर्जर प्रथम, निरंजन मालवीय द्वितीय, स्नेहा चोरसिया तृतीय, भाषण में आदेश शिंदे प्रथम, अश्विनी यादव द्वितीय, लोकेन्द्रसिह तंवर तृतीय, समूह लोक नृत्य में समर्पण प्रथम, लोकरंग द्वितीय, आदिवासी तृतीय रहे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी संभाग स्तरीय युवा उत्सव में आज 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे से विधा. विज्ञान मेला : एकल), कविता लेखन, एवं पेंटिंग शासकीय माधव सांईस कॉलेज उज्जैन में प्रातः 11 बजे से देवास रोड़ स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में समूह लोक नृत्य, लोकगायन, भाषण प्रतियोगिता आरंभ होगी।