जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया भाजपा नगर अध्यक्ष का अभिनंदन
में भी व्यापारी पृष्ठ भूमि से, व्यवसाय संचालन में आने वाली विकट परिस्थितियों से वाकिफ़ हूँ- संजय अग्रवाल

उज्जैन। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल का भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया।
समारोह में मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतमचंद धींग, फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन, जिला अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़, कोषाध्यक्ष कर्मेन्द्र नामदेव, सह सचिव नीलेश सक्सेना, संजय जैन, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर दास, अजय जसोरिया, जम्बूकुमार जैन, संघटन सचिव सतपाल सिंह अरोरा, सह संघटन सचिव नासिर अहमद, पीआरओ राजेंद्र झालानी, समन्वयक राकेश बोबल, कार्यकारणी सदस्यगण कपिल नागर, अमीष जैन, गिरीश सोनी, गणेश गौर, प्रेमचंद जैन, रवि धनोतीया, दीनदयाल फरक्या, सुदीप धींग, मनोज पाटीदार, अर्पित गुप्ता, जाकिर मेव, यशवंत अहिरवार, अमित जायसवाल, सचिन शर्मा एवं तराना तहसील से आए प्रतिनिधिगण संजय जैन, प्रेम पाटीदार, माकडोन प्रतिनिधि मंगलसिंह, महिदपुर प्रतिनिधि जम्बूकुमार जैन आदि ने संजय अग्रवाल का स्वागत किया। संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि में भी आप सभी की तरह व्यापारी पृष्ठ भूमि से हूं, एवं व्यवसाय संचालन में आने वाली विकट परिस्थितियों से वाकिफ़ हूँ, उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक व्यापारी को सहयोग हेतु तत्पर हूँ। संजय अग्रवाल का परिचय एवं आभार पीआरओ राजेंद्र झालानी के द्वारा किया गया। संचालन उपाध्यक्ष अजय जसोरिया ने किया।