जरूरतमंदों के लिए चलाया नेकी का वाहन
पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अब्दुल रज्जाक अब्बासी की स्मृति में सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया गया नेकी का वाहन
उज्जैन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, शिक्षाविद, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मध्य प्रदेश उज्जैन वक्फ बोर्ड के भूतपूर्व डायरेक्टर अब्दुल रज्जाक अब्बासी की स्मृति में जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह भी चलाया गया।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन एटलस चौराहे से शहर के विभिन्न भागों में चलाया गया। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह दो महान शख्सियत के नाम से नेकी का वाहन चलाया जा रहा है। इस सप्ताह महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अब्दुल रजाक अब्बासी की स्मृति में नेकी का वाहन चलाया गया। वाहन को समाजसेवी कलीम शेख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, डॉ. सउद नागोरी, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, डॉ शकील अंसारी, मंसूर खान, एडवोकेट समीर खान, अनुदीप गंगवार, साकिर शेख, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने बताया कि जब तब शीत ऋतु जारी है प्रत्येक सोमवार नेकी का वाहन चलाया जाता रहेगा। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने दी।