
उज्जैन। तिल गुड़ के लड्डू वितरित करते हुए एम आई सी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने जज़्बा सोशल फाउंडेशन उज्जैन के दो दिवसीय जज़्बा पतंग उत्सव में पहले दिन 13 जनवरी की रात्रि को तोपखाना स्थित पतंग मार्केट का अवलोकन किया।
ज़मीर उल हक़ और फरीद कुरेशी ने बताया कि श्रीमती चौधरी ने सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने वाले जज़्बा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज को इनकी बहुत आवश्यकता है। इस अवसर पार्षद प्रतिनिधि अनवर नागोरी, सादिक खान आदि के साथ जज़्बा मेम्बर्स ने निरीक्षण के बाद अपना निर्णय दिया। समीर उल हक़ और मंसूर हुसैन ने बताया कि सबसे आकर्षक संदेश देने वाली पतंग के लिए इरशाद पतंग सेन्टर के इरशाद ख़ान को चुना गया। सादिक खान और शाहाब उद्दीन (भूरू शेख) ने बताया कि सबसे अच्छे डिजाइन की पतंग के लिए मोहम्मद शाकिर नागौरी को चुना गया। वसीम अब्बास और ज़ुल्फ़ैज़ जाफरी ने बताया कि सबसे अच्छा मार्केट सजाने के लिए बबलू पतंग सेंटर को चुना गया। हारून नागोरी और असलम मंसूरी ने बताया कि चयनित व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सलीम देहलवी और डॉ अनीस शेख ने बताया कि 14 जनवरी को तोपखाना स्थित मल्टी की छत पर पतंगें वितरित कर पतंगबाजी की गई। सभी अतिथियों ने पतंग बाज़ी के जज़्बा के इस अभिनव प्रयास के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अत हर आलम अंसारी ने बताया कि अब्दुल मंसूरी और गुड्डू भाई ने भी कलाकारों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर सरफराज कुरैशी ने की। संचालन नईम खान ने किया।