धर्म-अध्यात्म
जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज का 725वीं जयंती महोत्सव 24 जनवरी को
श्री वैष्णव बैरागी समाज उज्जैन निकालेगा विराट चल समारोह, होगी महा आरती

उज्जैन। जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 725वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष में श्री वैष्णव बैरागी समाज उज्जैन के द्वारा 24 जनवरी शुक्रवार को विराट चल समारोह एवं महा आरती का आयोजन उज्जैन में रखा है।
24 जनवरी को प्रातः 10 बजे बैरागी धर्मशाला अंकपात मार्ग से चल समारोह निकलेगा जो खाकचौक चौराहे पहुंचेगा जहां जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। समस्त समाजजनों से सह परिवार पधार कर समाज के इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने का अनुरोध किया है।