खेल-खिलाडी
छह स्वर्ण पदक अर्जित कर स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान
समाजसेवी नारायण यादव ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

उज्जैन। उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षीरसागर मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों द्वारा ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक अर्जित कर स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है।
जिसमें प्रणव कोरी एवं जैसिका प्रजापति ने दो दो स्वर्ण पदक अर्जित किये। वहीं अंजली यादव एवं यतीन कोरी ने भी एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किये। खिलाड़ियों एवं कोच मोहनलाल बम्बोरिया विश्वामित्र अवार्डी की इस उपलब्धि ने उज्जैन शहर एवं म.प्र. का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर गौरवान्वित किया है। समाजसेवी नारायण यादव द्वारा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के साथ ही यथाशीघ्र मल्लखंब अकादमी उज्जैन में शुरू करने हेतु भी आश्वस्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से शैलेंद्र यादव सचिन पाटनी, जनपद सदस्य राकेश धाकड़, विक्रम अवार्डी मुन्नालाल मामोडिया, राहुल बारोड़, नरेंद्र गर्ग आदि उपस्थित थे।