पाठशाला

छतरपुर से आए युवाओं ने किया उज्जैन भ्रमण

युवा प्रतिभागियों ने उज्जैन शहर के श्रीमहाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए

उज्जैन। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित अन्तरजिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन सभी युवाओं को उज्जैन भ्रमण के लिए बाहर ले जाया गया जिसमें छतरपुर जिले से आए युवा प्रतिभागियों ने उज्जैन शहर के श्रीमहाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
साथ में मंगलनाथ मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, चिंतामन मंदिर, महाकाल लोक, रामघाट, काल भैरव एवं त्रिवेणी संग्रहालय अधिक जगहों पर दर्शन किए। उज्जैन भ्रमण के बाद सभी युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया। युवाओं के साथ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र उज्जैन अभिलाष म्हस्के ने दल प्रबंधन का कार्य किया एवं दारासिंह चौधरी कार्यक्रम सहायक इंद्रप्रीत सिंह और संजय राज ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button