पाठशाला

छतरपुर के 27 युवा उज्जैन की संस्कृति एवं परिवेश जानने आए

नेतृत्व क्षमता टीम बिल्डिंग एवं उज्जैन की संस्कृति से अवगत कराया, युवाओं को दी योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी

उज्जैन। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र उज्जैन द्वारा 5 से 9 जनवरी के मध्य अन्तर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छतरपुर जिले के 27 युवा उज्जैन जिले की संस्कृति एवं परिवेश को जानने की दृष्टि से आए हैं।
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र जिला उज्जैन द्वारा आयोजित यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. प्रतिभा शर्मा, दिलीप सिंह परमार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, डॉ प्रदीप लाखरे जिला संगठक, एन एस एस उज्जैन के आतिथ्य एवं अभिलाष म्हस्के, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन की अध्यक्षता में हुआ। तकनीकी सत्र में डॉ विजय वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा नेतृत्व क्षमता टीम बिल्डिंग एवं उज्जैन की संस्कृति से अवगत कराया। रूपांतरण सामाजिक सेवा संस्थान से राजीव पहावा ने युवाओं को योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिले के युवाओं के दल का नेतृत्व पूजा अहिरवार एवं शिवम रायकवार कर रहे हैं। कार्यक्रम मे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक दारा सिंह चौधरी, जितेंद्र सैनी, इंद्रप्रीत सिंह, संजय राज द्वारा आयोजन व्यवस्था की गयी। आभार दारा सिंह चौधरी ने माना।

Related Articles

Back to top button