पाठशाला

छतरपुर के युवाओं को दी मालवी भाषा एवं मालवी संस्कृति के बारे में अमूल्य जानकारी

योगाभ्यास से प्रारंभ हुआ अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम

उज्जैन। नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन द्वारा 5 से 9 जनवरी के मध्य चल रहे अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ योग अभ्यास से हुआ।
प्रतिभागियों द्वारा योगा शुभ रूपांतरण सामाजिक संस्थान में जाकर राजीव पाहवा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। द्वितीय दिवस के तकनीकी सत्र की शुरुआत प्रोफेसर शेलेन्द्र शर्मा (कुलानुशासक) विक्रम विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थित में हुआ। जिन्होंने युवाओ को मालवी भाषा एवं मालवी संस्कृति के बारे में अमूल्य जानकारी दी। तत्पश्चात् डॉ. परमानन्द गान्धार एवं टीम और छतरपुर के युवाओं द्वारा मालवीय लोक गीत की प्रस्तुति के माध्यम से अतिथियों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में दिलीप सिंह परमार द्वारा संवाद शैली पर व्याख्यान दिया गया एवं डॉ आर शुक्ला द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया। सभी प्रतिभागियों को तीसरे दिवस की कार्य योजना से अवगत कराया। तत्पश्चात अतिथि एवं वक्ताओं का आभार अभिलाष म्हस्के जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र उज्जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र सेनी, दारा सिंह चौधरी, लोकेन्द्र सिंह तंवर, इंद्रप्रीत सिंह एवं संजय राज उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button